Government of Himachal Pradesh

Department of Horticulture

eUdyan


eUdyan

Department of Horticulture

Government of Himachal Pradesh
जनवरी फ़रवरी मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त सितम्बर अक्टूबर नवंबर दिसम्बर
जून का पहला पखवाड़ा
  1. अखरोट व पिकानट की पैच व ऐनुलर विधि द्वारा कलम करें तथा सेब व चेरी में क्लोनल रूट स्टोक में मिटटी चढा दें|
  2. मध्य व ऊँचे क्षेत्रों में गुठलीदार फलों की तुड़ाई का काम जारी रखें|
  3. सेब व नाशपाती की अगेती किस्मों के फलों की तुड़ाई का काम आरम्भ करें|
  4. मध्यवर्ती क्षेत्रों में फलों के पकने से पूर्व गिरने से रोकने के लिए प्लेनाफिक्स 1 मि.ली. / 4.5 ली. पानी के घोल का छिडकाव अनुमानित झड़ने के समय से एक सप्ताह पूर्व करें|
सदाबहार फलदार पौधें :-
  1. आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें|
  2. पौधरोपण के लिए पौधों का प्रबंध करें|
  3. हरी खाद देने वाली फसलें जैसे डैचा, सैम की बुआई करें|
  4. आम में गुच्छा रोग से ग्रस्त टहनियों को निकाल दें|